Video Of Day

Breaking News

'टोक्यो ओलंपिक का सफल आयोजन सपोरो 2030 शीतकालीन ओलंपिक की दावेदारी के मजबूत करेगा'

'Successful event of Tokyo Olympics will strengthen Sapporo 2030 Winter Olympics' claim Image Source : GETTY

टोक्यो। जापान ओलंपिक समिति के अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि अगर टोक्यो अगले साल के ग्रीष्मकालीन खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन करने में सफल रहा तो 2030 शीतकालीन ओलंपिक के लिए सपोरो शहर की दावेदारी मजबूत होगी। जूडो के पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता यासुहिरो यामाशिता ने एक संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया कि अगले साल ओलंपिक आयोजित करना मुश्किल होगा। 

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति पर अगले कुछ महीनों में कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता है। 

यामाशिता ने कहा,‘‘हम ऐसी स्थिति का सामना कर रहे है जिसे पहले किसी ने अनुभव नहीं किया है। हम इस चीज पर ध्यान देना चाहते हैं कि हमें अब क्या करना चाहिए।’’ 

ये भी पढ़ें - फेडरर कोर्ट के अंदर और बाहर लगभग एक पूर्ण टेनिस खिलाड़ी - एडबर्ग

उन्होंने कहा,‘‘अगर हम सफलतापूर्वक टोक्यो ओलंपिका की मेजबनी कर लेते है तो सपोरो के लिए 2030 (शीतकालीन ओलंपिक) का दावा मजबूत होगा।’’

अगले साल होने वाले ओलंपिक के मैराथन और पैदल चाल स्पर्धाओं को ठंडे मौसम के कारण सपोरो स्थानांतरित कर दिया गया है। जापान के उत्तर में स्थित इस शहर को आईओसी अधिकारियों को दिखाने का मौका मिलेगा। 

सपोरो ने 1972 में शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है लेकिन 2030 की दावेदारी के लिए उसे साल्ट लेक सिटी के अलावा स्पेन के बार्सिलोना और पयरेनीज से टक्कर मिल सकती है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZsWC6C
via IFTTT

No comments

COMMENT YOUR THOUGHT LET ME KNOW