HEALTH TIPS : खााने के बाद करें ये काम, पाचन होगा मजबूत
वज्रासन एक ऐसा आसन है जो किसी भी समय किया जा सकता है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा लाभ खाना खाने के बाद होता है। साथ ही इससे कमरदर्द में भी आराम मिलता है।
ऐसे करें यह आसन
घुटनों को मोड़कर पंजों के बल सीधा बैठें। दोनों पैरों के अंगूठे आपस में मिलने चाहिए और एडिय़ों में थोड़ी दूरी होनी चाहिए। शरीर का सारा भार पैरों पर रखें और दोनों हाथों को जांघों पर रखें। कमर से ऊपर का हिस्सा बिल्कुल सीधा हो और इस अवस्था में लंबी सांस लें। यह आसन 10 मिनट तक कर सकते हैं।
यदि आपको यह दिक्कत नहीं करें
खाने के तुरंत बाद वज्रासन की मुद्रा में बैठने से पाचनक्रिया सही रहती है। इससे हृदय पर दबाव नहीं रहता और रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है। लेकिन जिन लोगों को जोड़ों का दर्द, गठिया रोग या पैर का किसी भी प्रकार का ऑपरेशन हुआ हो, वे ये आसन न करें।
एक्सपर्ट : डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा, आयुर्वेद विशेषज्ञ
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YITh1Q
via IFTTT

No comments
COMMENT YOUR THOUGHT LET ME KNOW